कप्तानी नहीं टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंतित : धोनी

Updated: Mon, Jun 22 2015 13:03 IST

मीरपुर (बांग्लादेश), 22 जून (आईएएनएस)| भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि कप्तानी का मुद्दा उनके लिए उतना अहम नहीं है, जितना अहम उनका निजी और टीम का प्रदर्शन है। कप्तान के मुताबिक वह इसी को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं।

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मेहमान टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी।

हार के बाद यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी टीम का नेतृत्व करना पसंद कर रहे हैं, धोनी ने कहा, "मैं अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं। मुझे मालूम था कि यह प्रश्न आएगा। मैं जानता हूं कि मीडिया मुझे बहुत पसंद करता है।"

धोनी के अनुसार, "यह ज्यादा जरूरी है कि हम देश के लिए खेलें, टीम में अपना योगदान दें और ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाए रखें ताकि जब कोई नया खिलाड़ी आए तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सके। यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।"

धोनी के मुताबिक, "भारतीय क्रिकेट ज्यादातर उन खिलाड़ियों का आदी रहा है जो पहले से परिपक्व और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। अब यह चलन बदल गया है। क्रिकेट अब काफी बदल गया है। हमारे लिए कुछ मुश्किल समय आते हैं। यही क्रिकेट है। आप हर श्रृंखला नहीं जीत सकते।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें