VIDEO: नुरुल हसन ने दिलाई रिंकू सिंह की याद, काइल मेयर्स के आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर जिताया मैच
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के 13वें मुकाबले में क्रिकेट फैंस को जो सिनेमा देखने को मिला वो शायद आपको आईपीएल में भी बहुत कम देखने को मिलेगा। ये मुकाबला 9 जनवरी को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेला गया जिसे नुरुल हसन की चमत्कारिक पारी की बदौलत रंगपुर राइडर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया।
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रंगपुर राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को सिर्फ एक रन पर गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद तौफीक खान (38 रन) और सैफ हसन (22 रन) ने पारी को संभालने का काम किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद (48 रन) और खुशदिल शाह (48 रन) की पाकिस्तानी जोड़ी ने अपनी पारियों से राइडर्स को दौड़ में बनाए रखा लेकिन जब अंतिम ओवर में 26 रनों की जरूरत थी, तब आए रंगपुर राइडर्स के कप्तान नूरुल हसन।
ये आखिरी ओवर करने के लिए बारिशल की तरफ से काइल मेयर्स आए और हर कोई ये मान रहा था कि वो जितने भी रन लुटा दें लेकिन 26 रन तो नहीं देंगे लेकिन हसन ने अपनी पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर में 30 रन बनाकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। हसन की इस पारी ने सभी को केकेआर के रिंकू सिंह की याद दिला दी, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर 30 रन बनाए थे और अपनी टीम को आईपीएल 2023 में मैच जिताया था।
इस आखिरी ओवर की पहली ही गेंद से हसन ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। नूरुल हसन ने पहली गेंद पर डीप मिड-विकेट पर जोरदार छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हसन ने लगातार दो चौके लगाए, जिससे अंतिम तीन गेंदों पर केवल 12 रन रह गए। ये ड्रामा तब और मजेदार हो गया जब नूरुल हसन ने चौथी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर एक और छक्का लगा दिया, इसके बाद अंतिम गेंद से पहले की गेंद पर उन्होंने एक और चौका लगाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब आखिरी गेंद पर एक 2 रन चाहिए थे लेकिन नुरुल ने यहां भी छक्का लगाया, जिससे रंगपुर राइडर्स ने आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर चमत्कारिक जीत दर्ज की। 31 वर्षीय कप्तान ने मात्र सात गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए और अपनी टीम को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।