अभ्यास मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा, न्यजीलैंड XI को 235 रनों की पर किया आउट

Updated: Sat, Feb 15 2020 14:45 IST
twitter

15 फरवरी। भारत ने यहां सेडन पार्क में जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड एकादश को उसकी पहली पारी में 235 रन पर आलआउट कर दिया। इसके जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था और उसे अब तक 87 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।

स्टंप के समय पृथ्वी शॉ 25 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 और मयंक अग्रवाल 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड एकादश की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से हेनरी कूपर ने सर्वाधिक 40, रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डेरिल मिशेल ने 32, टॉम ब्रूस ने 31 और फिन एलन ने 20 रन बनाए।

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव तथा नवदीप सैनी ने दो-दो, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें