IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में गर्म हुआ माहौल, ओली पोप से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह

Updated: Sun, Jan 28 2024 12:50 IST
Ollie Pope Jasprit Bumrah Fight

Ollie Pope Jasprit Bumrah Fight: हैदराबाद टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) में इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने दूसरी इनिंग में 196 रन बनाकर अपनी टीम की टेस्ट मैच में वापसी करवाई है। अब ये मैच और भी रोमांचक हो गया है क्योंकि मेजबानों के सामने 231 रनों का लक्ष्य है। इसी बीच मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, इंग्लिश इनिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह और ओली पोप आपस में भिड़ गए थे।

 

इंग्लिश बल्लेबाज़ ओली पोप एक छोर संभालकर लगातार रन बना रहे थे। इसी बीच उन्होंने बुमराह को भी अच्छे शॉट लगाए। ऐसे में यहां भारतीय गेंदबाज़ ने इंग्लिश टीम की ही रणनीति अपनाने का फैसला किया और उन्होंने पोप का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें थोड़ा परेशान किया।

यहां बुमराह ओली पोप को बॉलिंग करने के बाद अचानक बीच में आ गए जिस वजह से पोप रन लेने के दौरान बुमराह से टकराए। इस हरकत से इंग्लिश उपकप्तान थोड़ा निराश हुए जिस वजह से उन्होंने बुमराह से बात करने की कोशिश की। लेकिन बुमराह ने यहां पोप पर ध्यान नहीं दिया जिस वजह से पोप गुस्सा हो गए। इस घटना के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बीच में आना पड़ा और फिर उन्होंने पोप को शांत किया।

बुमराह ने पोप की उड़ाई गिल्लियां

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ बुमराह ही वो गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पोप को बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा। हालांकि यहां बुमराह समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने पोप की पारी को सराहा और उनके आउट होने के बाद हाथ मिलाते हुए अभिवादन किया। बात करें अगर मुकाबले की तो भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य है जिसे हासिल करने के लिए मेजबानों के पास फिलहाल काफी समय मौजूद है। ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें