क्या ओमान इस एशिया कप में अपसेट कर पाएगा? स्टार ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

Updated: Mon, Sep 08 2025 11:02 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 का आगाज़ कल यानि 9 सितंबर से होने वाला है और इस आगाज़ से पहले ओमान के ऑलराउंडर सूफयान महमूद ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ओमान की टीम काफी मज़बूत है और वो इस बार वो एक-दो अपसेट करने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही ओमान टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 12 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

इसके बाद, वो 15 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ेंगे और फिर 20 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अपने अंतिम ग्रुप मैच में गत चैंपियन भारत से भिड़ेंगे। आठ वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओमान का प्रतिनिधित्व कर चुके महमूद ने कहा कि टीम अपने विरोधियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने के लिए उनकी टीम काफी दृढ़ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए महमूद ने कहा, "तैयारी के लिहाज से, जब आप ऐसे मैच खेलते हैं, तो आपको निडर होना चाहिए क्योंकि खोने के लिए कुछ नहीं होता। अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए, आपको डर को दूर करना होगा। उम्मीद है कि हम दोनों टीमों को चुनौती दे पाएंगे और ये सुनिश्चित कर पाएंगे कि उनके लिए जीत आसान न हो।"

Also Read: LIVE Cricket Score

महमूद ने आगे बोलते हुए कहा, "अगर हम अभी की तरह अच्छा क्रिकेट खेलते रहे, तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम उलटफेर भी कर सकते हैं। ये एक साहसिक बयान लग सकता है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, हम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम इसे लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। व्यक्तिगत रूप से, ये टूर्नामेंट हमारे करियर में बहुत मायने रखता है। जब से हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, हम विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का सपना देखते रहे हैं। इस टूर्नामेंट का हर पल हमारे लिए ऐतिहासिक होगा, खासकर इन दो मैचों में।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें