'हमें इंडिया में प्रैक्टिस और खेलने देंगे तो....' क्या ओमान कैप्टन की अपील मानेगा BCCI?

Updated: Sat, Sep 20 2025 15:18 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने बीसीसीआई से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि अगर बीसीसीआई उन्हें भारत में खेलने और प्रैक्टिस करने में मदद करेगा तो उनकी टीम और निखरकर सामने आएगी। जतिंदर सिंह ने भारत से टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ उनकी दूरी कम करने में मदद करने का आग्रह किया है। 

ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में असफल रही लेकिन भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने लड़ने का जज्बा जरूर दिखाया।भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 188 रनों का पीछा करते हुए 167 रनों पर केवल चार विकेट खोए। मैच के बाद बोलते हुए, ओमान के कप्तान ने कहा कि अगर उनकी टीम को भारत में खेलने की अनुमति दी जाए और देश में प्रशिक्षण का मौका दिया जाए, तो इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जतिंदर सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम भारत को आगे आने के लिए प्रेरित कर सकें, तो आप जानते हैं, हमें उनके घर को अपना घर बनाने का मौका मिलेगा। अगर हम वहां प्रशिक्षण ले सकें, एनसीए में जा सकें, अपने कौशल, मानसिक पहलुओं, फिटनेस को निखार सकें और क्लब टीमों और रणजी टीमों के साथ ढेर सारे टी-20 मैच खेल सकें, तो मुझे लगता है कि इससे हमें ज़रूर मदद मिलेगी और ये कमी पूरी होगी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

जतिंदर ने आगे कहा, "हम एक एसोसिएट देश हैं। सच्चाई ये है कि हमें टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ खेलने का मौका नहीं मिलता। इसलिए हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यहां आकर खेलने का ये मंच मिला। मुझे खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है और जिस तरह से उन्होंने मौजूदा हालात में अपना जज्बा दिखाया है, उन पर मुझे बहुत गर्व है। तो मुझे लगता है कि अगर इस तरह के टूर्नामेंट बार-बार होते हैं, तो मुझे लगता है कि ज़्यादा संख्या में एसोसिएट देशों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि वो एक-दूसरे के करीब आ सकें और टेस्ट खेलने वाले देशों और एसोसिएट देशों के बीच की खाई को पाट सकें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें