विशाखापट्नम टेस्ट मैच में ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम जीतेगी, कोहली एंड कंपनी को मिल सकती है हार

Updated: Sat, Nov 19 2016 19:22 IST
विशाखापट्नम टेस्ट मैच में ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम जीतेगी, कोहली एंड कंपनी ()

19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई  जिसके जबाव में भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 98 रन बना लिए थे। रंग में लौटे रविचंद्रन अश्विन, क्रिकेट वर्ल्ड के 4 दिग्गजों को छोड़ा पीछे

तीसर दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 56 और रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की टीम ने अबतक इंग्लैंड पर 298 रन की बढ़त ले ली है। BREAKING: हरभजन सिंह की टीम में हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स खुश

एक आकंड़े की माने तो भारत की टीम यह टेस्ट मैच गंवा सकती है। आपको बता दें कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 300 से ज्यादा रन के टारगेट को चेस करने में सिर्फ 1 टीम ही सफल रही है। आपको याद हो साल 2008  में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन के टारगेट को चेस करते हुए मैच जीता था। दूसरी पारी में भी कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

ऐसे में यदि भारत की टीम 350- 400 के आस- पास इंग्लैंड को टारगेट दे पाती है तो इंग्लैंड की टीम के टेस्ट मैच जीतने के चांस हैं। इसका सीधा सा मतलब ये है कि कोहली एंड कंपनी को कल चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और बढ़त को 450 के आगे ले जाना होगा। कोहली फिर भड़के , इस बार साहा के गलती पर दिखाया अपना गुस्सा

वैसे भारत के गेंदबाज खासकर स्पिन गेंदबाज फॉर्म में आ गए हैं और अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें