Only Test: आयरलैंड की पहली पारी 250 रन पर सिमटी, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ली 40 रन की लीड
आयरलैंड की टीम ज़िम्बाब्वे की शानदार गेंदबाजी के आगे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 58.3 ओवर में 250 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। उन्होंने सिर्फ 40 रन की लीड ले ली। सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आयरलैंड की तरफ से पीटर मूर ने 105 गेंद में 11 चौको की मदद से नाबाद 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एंडी मैकब्राइन ने 45 गेंद में 2 चौको की मदद से 28 रन की पारी खेली। मैथ्यू हम्फ्रेस 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मैकब्राइन और हम्फ्रेस ने 10वें विकेट के लिए 47(44) रन जोड़े।
पॉल स्टर्लिंग ने 63 गेंद में एक चौके की मदद से 22 रन बनाये। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 45 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये। मूर और बालबर्नी ने पहले विकेट के लिए 71(92) रन की साझेदारी की। तनाका चिवांगा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। तेंदई चतारा और सीन विलियम्स को 2-2 विकेट मिला।
ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.3 ओवर में 210 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(152) रन प्रिंस मास्वाउरे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49(99) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। प्रिंस और गम्बी ने पहले विकेट के लिए 97(186) रन की साझेदारीकी। सीन विलियम्स ने 35(41) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके मारे। एंडी मैकब्राइन और बैरी मैकार्थी ने आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किये। मार्क अडायर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। कर्टिस कैम्फर और क्रेग यंग ने एक-एक विकेट चटकाया।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, मैथ्यू हम्फ्रेस।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी, प्रिंस मास्वाउरे, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारावा, तनाका चिवांगा, तेंदई चतारा।