252 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा,भारत के 2 बल्लेबाजों में तूफानी शतक ठोककर बनाया अनोखा महारिकॉर्ड
बड़ौदा के खिलाफ मुंबई की शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोककर इतिहास रच दिया। नंबर 10 पर आए तनुश कोटियन ने 129 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। वहीं नंबर 11 पर आए तुषार देशपांडे ने 129 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बना दिए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 252 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज ने शतक जड़े हैं। इससे पहले 1946 में सर्रे के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए चंदू सरवटे ने नाबाद 124 रन और शुते बनर्जी ने 121 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा तुषार ने रणजी ट्रॉफी में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 2001 में दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में वी शिवरामकृष्णन ने तमिलनाडु के लिए नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए।
Also Read: Live Score
दोनों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जिसकी बदौलत मुंबई ने दूसरी पारी में 569 रन का विशाल स्कोर बनाया।