#OnthisDay: जब भारत बना था वर्ल्ड टी-20 का चेैंपियन, पाकिस्तान को दी थी पटखनी

Updated: Sat, Sep 24 2016 01:30 IST

24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज के ही दिन साल 2007 में यानि 24 सितंबर 2007 को  टी- 20 वर्ल्ड कप के पहले फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंची थी खिताबी भिड़ंत वाले इस मैच में भारत ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारीके बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे।

सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को दिया धमकी, बंद करें क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म वरना..

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 विकेट केवल 104 रन पर गिर गए थेष लेकिन एक छोर से मिस्बाह ने कमाल की बल्लेबाजी करते रहे और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आखरी जोड़ी मैदान पर थी।

जब सुशांत सिंह राजपुत ने सचिन के बेटे की गेंद पर जमाए दनादन छक्के

कप्तान धोनी ने अंतिम ओवर जोगिंदर शर्मा को करने के लिए कहा। जोगिंदर शर्मा की पहली गेंद व्हाइट हो गई जिससे अब पाकिस्तान को 6 गेंद पर 12 रन बनानें थे। मिस्बाह के फॉर्म को देखकर यह लक्ष्य पाकिस्तान के लिए आसान लग रहा था। अगली गेंद पर मिस्बाह कोई रन नहीं बना सके।

OMG: भारत को मिला ऐसा बल्लेबाज जिसने किया क्रिकेट के भगवान सचिन को मोहित

अब पाकिस्तान को 5 गेंद पर 12 रन बनानें थे। ओवर की दूसरे गेंद पर मिस्बाह ने लॉग ऑफ पर जोरदार छक्का जड़ दिया जिससे अब पाकिस्तान को 4 गेंद पर 6 रन बनानें थे। लेकिन मैच की तीसरी गेंद पर मिस्बाह फाइन लेग पर नाट्किय तरह से शॉट खेलकर श्रीसंत को कैच दे बैठे जिससे भारत  ने रोमांचक मैच में 5 रन से जीत दर्ज कर टी- 20 का चैंपियन बन गया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें