बांग्लादेश टीम में आया रफ्तार का सौदागर, श्रीलंका दौरे के लिए हुआ टीम का एलान

Updated: Tue, Feb 21 2017 14:40 IST
Mustafizur Rahman returns for Sri Lanka Tests ()

ढाका, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ मार्च में खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को टीम की घोषणा की है। इस टीम में तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी हुई है, वहीं सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस चोटिल होने के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, टीम में रुबले हुसैन को भी जगह मिली है। 

उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ इस माह खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में रहमान को शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधकों का मानना था कि रहमान पांच दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। पिछले साल अगस्त में तेज गेंदबाज के कंधे की सर्जरी हुई थी। 

भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश टेस्ट टीम में शामिल हुए इमरुल को इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में जांघ में चोट लगी थी और इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सात मार्च से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

जरूर पढ़ें: पिता मजदूर औऱ मा लगाती है सड़क पर रेहड़ी, लेकिन IPL में 3 करोड़ में बिका ये खिलाड़ी

बांग्लादेश टीम का श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सात मार्च से गाले में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 15 मार्च से कोलंबो में होगा। यह टेस्ट मैच बांग्लादेश का 100वां टेस्च मैच भी होगा। 

बांग्लादेश टीम : मुशफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, मोसाद्देक हुसैन, कमरुल इस्लाम रब्बी, सुबाशीष रॉय और रुबेल हुसैन

ये भी पढ़ें: IPL 10 में चुने जानें के बाद रो पड़ा अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें