फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी में फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर बोली लगाई। लेकिन इस बार अन्कैप्ड खिलाड़ियों पर भी उनकी खास महरबानी दिखाई दी। आईपीएल के दसवें सीजन के लिए इस बार तमिलनाडु के 25 वर्षीय खिलाड़ी थंगारासू नटराजन को उनकी बेस प्राइज से 10 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया।
गौरतलब है कि किंग्स XI पंजाब ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 3 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा है। वे आईपीएल के इस सीजन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
थंगारासू बेहद ही गरीब परिवार से हैं। उनके लिए चिन्नप्पमपट्टी जैसे छोटे से गांव में जीवन यापन करना कोई आसान काम नहीं था। नटराजन की मां सड़क किनारे छोटी सी दुकान लगाती थी, वहीं पिता रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे। IPL 10: ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का 500 रूपए से 2.6 करोड़ रूपए तक का सफर

