VIDEO : अफरीदी ने उखाड़ी वॉर्नर की स्टंप, बोल्ड होने के बाद 5 सेकेंड देते रहे पोज़

Updated: Thu, Mar 24 2022 13:23 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर कंगारुओं की पकड़ मज़बूत होती दिख रही है। इस टेस्ट के चौथे दिन डेविड वॉर्नर ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़कर पाकिस्तान को मैच से और बाहर कर दिया। हालांकि, इस मैच में उनके और शाहीन अफरीदी के बीच चली ज़ंग में आखिरकार बाज़ी अफरीदी के ही हाथ लगी।

अफरीदी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली विकेट दिलाई। वॉर्नर आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दे गए। 91 गेंदों में 51 रनों की पारी के दौरान वॉर्नर ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और पूरे टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अफरीदी के साथ काफी मस्ती मज़ाक भी किया।

हालांकि, जब अफरीदी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया उसके बाद भी अफरीदी ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वॉर्नर को आउट करने के बाद अफरीदी ने उनकी पीठ थपथपाई और हाथ मिलाकर उनकी पारी की तारीफ की। इस घटना का वीडियो क्रिकेट पाकिस्तान ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अगर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से आउट नहीं किया तो बाबर आज़म की टीम को ये मैच भी बचाने के लिए ही खेलना पड़ेगा। पहले दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे और अब फैंस की निगाहें इस आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं और सभी ये उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें इस टेस्ट में नतीजा देखने को जरूर मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें