पाकिस्तानी लड़की का अलग ही दुख, नहीं बोल पा रही मार्नस लाबुशेन का पूरा नाम

Updated: Sun, Mar 06 2022 19:45 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना चुकी है और अब वो पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर 476 रनों से 205 रन दूर हैं। लाबुशेन अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं जबकि स्मिथ उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।

हालांकि, इसी बीच तीसरे दिन लाबुशेन को लेकर पाकिस्तानी फैन ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसने बाकी फैंस का खूब मनोरंजन किया। तीसरे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तानी फैनगर्ल ने एक पोस्टर पकड़ा हुआ था जिसमें उसने अपना एक अलग ही तरह का दुख जाहिर किया।

इस पोस्टर पर लिखा था, हैलो मार्नस, मैं आपके आखिरी नाम का उच्चारण किस तरह से करूं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर दिए वीडियो ने भी मेरी कोई मदद नहीं की। इस फैनगर्ल के इस सवाल ने सोशल मीडिया पर फैंस को पाकिस्तान का मज़ाक बनाने की एक और वजह दे दी।

इस पाकिस्तानी फैन की वजह से पूरे पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अगर इस मैच की बात करें तो अब निगाहें चौथे दिन पर आ टिकी हैं क्योंकि इस टेस्ट का नतीजा क्या होगा अब ये चौथे दिन के खेल पर ही निर्भर करेगा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें