VIDEO : स्टार्क की गेंद पर रिज़वान हुए 'नतमस्तक', बोल्ड होने के बाद 5 सेकेंड तक देते रहे पोज़

Updated: Wed, Mar 23 2022 18:06 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 391 रन बनाने के बाद कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पहली पारी में 268 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया है जिसका मतलब ये है कि अब कंगारूओं के पास 123 रनों की बढ़त है। अब यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच की दशा और दिशा तय कर सकती है।

वहीं, अगर तीसरे दिन के खेल की बात करें तो एक समय पाकिस्तान की टीम 248 रनों पर तीन विकेट गंवाकर आगे बढ़ रही थी लेकिन एकदम से मिचेल स्टार्क औऱ पैट कमिंस का ऐसा तूफान आया जो पाकिस्तानी टीम को अपने साथ उड़ा ले गया। इस दौरान मिचेल स्टार्क की आग उगलती यॉर्कर्स और स्विंग गेंदबाज़ी के सामने मोहम्मद रिजवान जैसा बल्लेबाज़ भी नतमस्तक दिखा।

कराची टेस्ट के हीरो रहे रिज़वान इस मैच में सिर्फ 1 रन बना सके और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए हैं। यही कारण रहा कि वो 5 सेकेंड तक तो पोज़ ही देते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस स्टार्क की इस गेंद की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वहीं, इस मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं और अब उनकी कुल बढ़त 134 रन की हो गई है। ऐसे में अब इस टेस्ट मैच और सीरीज के लिहाज़ से चौथा दिन काफी अहम हो गया है। अगर पाकिस्तान को शुरुआती विकेट नहीं मिले तो एक बार फिर से पाकिस्तान ये मैच बचाने के लिए खेलता दिखेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें