VIDEO: रिज़वान और लाबुशेन हुए एक, मिलकर की स्टीव स्मिथ की नकल
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अब लाहौर में तीसरा टेस्ट शुरू हो गया है। इस टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले एक बार फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मस्ती और प्यार देखने को मिला।
मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान और मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ की नकल करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के बल्लेबाज़ी स्टांस की नकल करने की कोशिश करते हैं।
रिजवान स्मिथ की नकल कर रहे होते हैं जबकि लाबुशेन रिजवान की दो बार मदद करते हैं ताकि वो स्मिथ की नकल कर सकें। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने सवाल किया, "स्मिथ की नकल किसने बेहतर की?"
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही दो झटके लग गए लेकिन बाद में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। हालांकि, इससे पहले डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन एक ही ओवर में आउट हो गए। लाबुशेन तो दूसरी बार इस सीरीज में बिना खाता खोले आउट हो गए और आउट होने के बाद निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।