भारत के लिए खेला केवल 1 टेस्ट मैच, दोनों पारियों में किया डेविड वॉर्नर को आउट
टेस्ट मैच क्रिकेट का वो प्रारूप है जिसे हर क्रिकेटर्स खेलना चाहता है। भारत में बहुत ही कम ऐसे भाग्यशाली क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। कुछ क्रिकेटर्स का टेस्ट करियर लंबा रहा है वहीं कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हें भारत की तरफ से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी कड़ी में हम आपके सामने लाए हैं उस क्रिकेटर्स से जुड़ी जानकारी जिसने भारत के लिए केवल 1 टेस्ट मैच खेला लेकिन उस टेस्ट मैच को भी यादगार बना दिया। इस क्रिकेटर ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दिग्गज डेविड वॉर्नर का विकटे चटकाया था। डेविड वॉर्नर pak vs aus test 2022 में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया को हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट में लेग स्पिनर की तलाश रही है। टीम इंडिया की ये तलाश 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी होती भी दिखी। उत्तर प्रदेश के दाहिने हाथ के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला। कर्ण शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एडिलेड में अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस टेस्ट मैच की दो पारियों में उन्होंने 4 विकेट झटके।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कर्ण शर्मा ने दोनों शतकवीर डेविड वार्नर और माइकल क्लार्क का विकेट लिया। वहीं दूसरी पारी में कर्ण शर्मा ने अपने स्पेल के दौरान क्रिस रोजर्स और डेविड वार्नर के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर दो बार आउट करना अपने आप में ही बड़ी बात है।
कर्ण शर्मा ने 74 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जहां उन्होंने 196 विकेट लिए हैं। 34 साल के कर्ण शर्मा ने 1 टेस्ट मैच के अलावा भारत के लिए 2 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। हालांकि, ये दोनों मैच उनके लिए फीके रहे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया। इस बार आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी विराट कोहली की टीम आरसीबी से खेलता हुआ नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 नहीं इस खिलाड़ी ने खेली है वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी