VIDEO: पाकिस्तान के हैरी पॉटर हुए कंफ्यूज, खुद ही नहीं समझ पाए अपनी मिस्ट्री
Pak vs Eng: 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर अबरार अहमद ने फॉर्म में नजर आ रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज के साथ-साथ अबरार अहमद भी हैरान थे कि उनकी इस गेंद पर बल्लेबाज बोल्ड हुआ तो हुआ कैसे। स्लो, शॉर्ट और टर्न इन गेंद को बेन डकेट ने पुल करने की कोशिश की थी।
बेन डकेट बहुत जल्दी पुल शॉट खेलने के लिए चले गए थे। हालांकि, ऐसा करने में वो नाकामयाब रहे बल्ले के किनारे को गेंद छुई और बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। अबरार अहमद हल्की सी मुस्कान के साथ साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए दिखे। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भी हैरान थे।
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 24 साल के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के दमपर मे इंग्लैंड टीम पहली पारी में 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर सिमट गई थी। अबरार अहमद ने इंग्लैंड टीम को टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त करते हुए शुरू के 7 विकेट आउट किए थे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं हैरी पॉटर की शक्ल वाले Abrar Ahmed? जिन्होंने Bazball की कर दी ऐसी-की-तैसी
हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और उनकी पूरी टीम 202 रनों पर सिमट गई। जैक लीच ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में 79 रनों की बढ़त बनाकर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 7 और हैरी ब्रुक 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।