VIDEO: जाल पर चढ़ गए ब्रेंडन मैकुलम, पाकिस्तानी फैन की इस हरकत पर उठाया ये कदम

Updated: Tue, Dec 20 2022 15:16 IST
Brendon McCullum

PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी और मुल्तान में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद, इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल कर 3-0 से पाकिस्तान को वाइटवाश कर दिया। दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को फैंस को ऑटोग्राफ देते और फोटो खिंचवाते देखा गया। इस दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जब एक फैन ने उन्हें टी शर्ट दी।

ब्रेंडन मैकुलम ने उस पर हस्ताक्षर किए और इसे वापस करने के लिए जाल पार कराकर वापस फैंस के पास फेंकना चाहा। लेकिन टी शर्ट जाल के पार नहीं गई और जाल पर ही अटक गई। 41 साल के मैकुलम जाल पर चढ़ गए और फंसी हुई टीशर्ट को बाहर निकाला और जाल के दूसरी तरफ फैंस के पास फेंक दिया।

इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्जेंड्रा हार्टले, जो कमेंट्री पैनल का हिस्सा थीं उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम की वीरता के इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'Bazman >>>> Spider-Man'इसी के साथ ही एलेक्जेंड्रा हार्टले ने स्पाइडरवेब इमोटिकॉन भी शेयर किया था। इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, 'क्या आपको लगता है कि ऐसा कुछ है जो ब्रेंडन मैकुलम नहीं कर सकते?'

यह भी पढ़ें: 'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बाबर आजम के 78 रनों की पारी की बदौलत 304 रन बनाए थे। जैक लीच सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाकर 50 रनों की बढ़त ले ली। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 216 रन बनाए रनचेज के दौरान इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से 8 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें