'वो शौचालय में भी मेरे पीछे आते हैं' ENG क्रिकेटर ने बताया पाकिस्तान सिक्योरिटी का हाल

Updated: Thu, Sep 22 2022 15:53 IST
Harry Brook

इंटरनेशनल क्रिकेट पाकिस्तान में लौट चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दुनिया की कुछ टीमों ने पाकिस्तान का दौरा कर वहां की हवा बदल दी है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से अबभी पाकिस्तान को अन्य देश खतरे की ही तरह देखते हैं। दरअसल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया था जिसने लगभग 6 वर्षों के लिए पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को समाप्त कर दिया।

वर्तमान में इंग्लैंड की टीम 7 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जहां पर उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को मिली इस जीत के बाद उनके खिलाड़ी हैरी ब्रुक से पाकिस्तान की यात्रा पर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया।

23 साल के हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान में सिक्योरिटी को लेकर ऐसा जवाब दिया जिसपर सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे। ब्रूक ने कहा कि उनके करियर में पहली बार ऐसा हुआ जहां लोग उन्हें हर जगह फॉलो कर रहे हैं, यहां तक ​​कि शौचालय जाते वक्त भी सिक्योरिटी उनपर नजर बनाए हुए है।

हैरी ब्रुक ने कहा, 'वास्तव में यह कहना हास्यास्पद है। हर बार जब मैं टॉयलैट जाता हूं, तो कोई मेरा पीछा कर रहा होता है। मेरे साथ वास्तव में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन यह अच्छा रहा, यह सुरक्षित लगता है।' हालांकि, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की सिक्योरिटी का मजाक उड़ाया है।

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं इस स्टार भारतीय ऑलराउंडर की वाइफ

वहीं अगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही 7 मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो इंग्लिश टीम ने पहले टी-20 में मेजबान टीम को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला गुरुवार 22 सितंबर को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें