PAK vs SA: पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दिया 370 रनों का टारगेट

Updated: Sun, Feb 07 2021 23:42 IST
Pakistan vs South Africa (Image Source: Twitter)

मोहम्मद रिजवान (नाबाद 115) के शतक की मदद से पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य रखा है।

साउथ अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। मेहमान साउथ अफ्रीका को अभी जीत के लिए 243 रन और बनाने है जबकि उसके पास एक नौ विकेट और एक दिन पूरा बचा है।

स्टंप्स के समय एडेन मार्करम 131 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 और रासी वान डेर डुसेन 94 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 48 रन पर नाबाद है। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 94 रनों की साझेदारी हो चुकी है। Pakistan vs South Africa Scorecard

उनके अलावा डीन एल्गर ने 24 गेंदों पर चौकों के सहारे 17 रनों का योगदान दिया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया।

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने शनिवार के स्कोर अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 129 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 298 रनों पर आलआउट हो गई।

रिजवान ने 204 गेंदों पर 15 चौके लगाए। उनके अलावा अजहर अली ने 33 और नौमान अली ने 45 रनों का योगदान दिया। वहीं, यासिर शाह ने 23 रन बनाए। फहीम अशरफ ने 29 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से उसकी दूसरी पारी में जॉर्ज लिंडे ने पांच और केशव महाराज ने तीन जबकि कैगिसो रबाडा ने दो विकेट लिया।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रनों का स्कोर बनाया था जबकि दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 201 रन पर आलआउट हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें