पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इंटरव्यू से मचा बवाल, क्या तीसरी शादी के बाद भी शोएब मलिक ने भेजा 'Flirty Text'?

Updated: Thu, Apr 04 2024 15:56 IST
Image Source: Google

पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल नवल सईद का एक इंटरव्यू वायरल होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में सईद से पूछा गया था कि कौन से एक्टर्स के डीएम उन्हें आते रहते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने एक्टर्स का तो नहीं लेकिन क्रिकेटर्स का जिक्र किया और जब एंकर ने नसीम शाह और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया तो सईद ने सीधा तो नाम नहीं लिया लेकिन उनकी स्माइल ने फैंस को दुविधा में डाल दिया।

मलिक ने हाल ही में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद सना जावेद से तीसरी शादी की है। कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से प्यार हो गया और इस साल की शुरुआत में दोनों ने शादी कर ली। बाद में पता चला कि रिश्ते के बारे में जानने के बाद सानिया ने शोएब से 'खुला' ले लिया था।

सना और मलिक शादी के बाद से खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं और हाल ही में समाप्त हुई पीएसएल लीग में भी सना अपने पति शोएब के ज्यादातर मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। हालांकि, नवल सईद के इंटरव्यू के बाद एक बार फिर से शोएब मलिक विवाद में पड़ते हुए दिख रहे हैं। रमज़ान स्पेशल शो में ग्रीन टीवी एंटरटेनमेंट ने नवल के साथ ये इंटरव्यू किया।

होस्ट ने नवल से पूछा कि क्या किसी अभिनेता या क्रिकेटर ने उन्हें फ्लर्टी टेक्स्ट भेजा है। नवल इस सवाल के जवाब को नजरअंदाज करती रही लेकिन जवाब देने से बचते-बचते उनकी हंसी छूट गई। इसके बाद एंकर ने नसीम शाह और शोएब मलिक समेत कई क्रिकेटरों का नाम लेना शुरू कर दिया और नवल सिर झुकाकर उनका नाम सुनकर लगातार हंसती रहीं।

Also Read: Live Score

इसके बाद नवल ने ये माना कि ये पाकिस्तानी क्रिकेटर ही हैं जो उन्हें फ्लर्ट वाले मैसेज भेजते हैं, ना कि अभिनेता। उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था जिससे विवाद शुरू हो गया था और यही वजह थी कि वो किसी का नाम लेने से बच रही थीं। इस दौरान नवल ने उस इंटरव्यू में मलिक या किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया लेकिन नवल के चेहरे के एक्सप्रेशन देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि वो शोएब मलिक ही हो सकते हैं। खैर फिलहालमलिक पर आरोप लगाना गलत होगा क्योंकि नवल ने उनका नाम नहीं लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें