टूट गया Virat Kohli का वर्ल्ड रिकॉर्ड,Babar Azam पचासा जड़कर इस लिस्ट में बने नंबर 1 बल्लेबाज
Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार (1 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके जड़े। उन्हें इस विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। 124 पारियों में यह बाबर का 40वां पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 117 पारियों में 39 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
बता दें कि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाबर ने कुल मिलाकर 11 रन बनाए थे, जिसमें एक शून्य शामिल है। उन्होंने दूसरे मैच में रोहित शर्मा को पछाड़कर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्डज अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया और इसके चलते ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जिसमें रीजा हेंड्रिक्स ने 34 रन, कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 30 रन और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन बनाए।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट,फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट, सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पाक टीम के लिए बाबर के अलावा सलमान आगा ने 33 रन का योगदान दिया।