'अख्तर किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता था, वो दिल का बहुत साफ है'

Updated: Thu, Mar 02 2023 12:29 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही में कप्तान बाबर आज़म पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि आज बाबर आजम को पाकिस्तानी क्रिकेट का एक बड़ा ब्रांड होना चाहिए था लेकिन वो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं इसीलिए वो ब्रांड नहीं हैं। अख्तर के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी की गई थी लेकिन अब उन्हीं के साथी शोएब मलिक ने उनका बचाव किया है।

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने अख्तर का बचाव करते हुए कहा, "उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। मैं उनके बयान से समझ गया कि वो केवल ये कहने की कोशिश कर रहे थे कि ये आधुनिक क्रिकेट की मांग है कि एक बेहतर ब्रांड बनने के लिए आपके क्रिकेट कौशल के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व को भी निखारा जाए। मुझे पता है कि जो चीजें अख्तर ने बताई हैं उस पर बाबर काम कर रहा है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "ये उनकी अपनी निजी राय है और हां, हमें इसका सम्मान करना चाहिए। अगर वो राय किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा रही है, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए। उस बयान को सुनने के बाद मेरे दिमाग में एक बात आई कि वो दो टूक बयान देते हैं. उनका दिल साफ है और वो हमेशा सभी के बारे में सकारात्मक बातें करते हैं।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मलिक के इस बयान के बाद उनकी काफी तारीफ की जा रही है। इससे पहले अख्तर ने बाबर पर तीखा हमला करते हुए कहा था, "अभी आप देख लें, कोई कैरेक्टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट खेलना एक काम है और मीडिया को संभालना दूसरा। अगर आप बोल नहीं सकते हैं, तो मुझे खेद है, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे। मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड क्यों नहीं बन पाया? क्योंकि वो इंग्लिश बोल नहीं सकता है।"  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें