PAK vs SA:2 गेंद बाकी रहते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से जीता पहला वनडे,ये खिलाड़ी बने जीत का हीरो

Updated: Wed, Nov 05 2025 08:33 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs South Africa 1st ODI Highlights: पाकिस्तान ने मंगलवार (4 नवंबर) को फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ  ही पाकिस्तान ने तीन मैच की  सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। फैसलाबाद में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान ने अपने नाम  कर लिया। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 49.1 ओवर में 263 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे क्विंटन डी कॉक ने 71 गेंदों में 63 रन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 60 गेंदों में 57 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मिडल ऑर्डर में कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके ने 54 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े  तक नहीं पहुंच सके।

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट, सैम अयूब ने 2 विकेट, कपप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट  लिया। 

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गवाकर जीत हासिल की। सलमान आग ने 71 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

मोहम्मद रिवजान ने 74  गेंदों में 55 रन, फखर जमान ने 57 गेंदों में 45 रन और सैम अयूब ने 42 गेंदों में 39 रन बनाए।  

साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी  एंगिडी, डोनोवन फरेरा और कॉर्बिन बॉश ने 2-2 विकेट, जॉर्ज लिंडे और ब्योर्न फोर्टुइन ने 1-1  विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरुवार (6 नवंबर) को फैसलाबाद में ही खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें