एड शूट के दौरान बाबर आजम से हुई चूक, वायरल हुआ वीडियो

Updated: Sun, Aug 07 2022 16:50 IST
Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ वर्षों से बाबर आजम क्रिकेट के मैदान पर गजब की फॉर्म में हैं और शायद ही उन्होंने मैदान पर कोई गलद दाव चला हो। बाबर आजम काफी टाइम से टॉप पर हैं ऐसे में उनकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है।

इस बीच, बाबर आजम के एड शूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में विज्ञापन को शूट करने के दौरान बाबर आजम सहज नहीं दिख रहे हैं। बाबर आजम से चूक हो जाती है। इंटरनेट पर उनका अपनी लाइनों को भूलने का वीडियो सामने आया है जिसपर फैंस जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाबर आजम जेब से कुछ निकालते हुए डायलॉग बोलने वाले थे। लेकिन, ऐसा करने के दौरान वो अपनी लाइन भूल जाते हैं। अगले फ्रेम में, वह कथित तौर पर जो पहने हुए थे उस पर एक विज्ञापन करते देखे गए। इस दौरान बैकग्राउंड में चल रहा गाना बॉलीवुड गीत 'मेरा जूता है जापानी' से प्रेरित था।

यह भी पढ़ें: 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव कैसे पहुंचे बाबर आजम के करीब? समझें गणित

वहीं अगर पाकिस्तान टीम की बात करें तो उन्हें अब तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए नीदरलैंड का दौरा करना है। ये सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है, जो 2023 एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट है। पाकिस्तान की टीम वर्तमान में विश्व कप सुपर लीग में पांचवें स्थान पर है। उसे सीधे क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष सात स्थानों पर बने रहने की आवश्यकता होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें