क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे मिस्बाह उल हक

Updated: Sun, Jul 24 2016 21:59 IST

 24 जुलाई,मैनचेस्टर (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया। पाकिस्तान की पारी के दौरान कप्तान मिस्बाह उल हक बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। क्रिस वोक्स की एक खतरनाक बाउंसर गेंद पर उनका हेलमेट टूट गया जिसके बाद वह सन्न रह गए। तीसरे दिन के पहले सत्र का आखिरी ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद ही वोक्स ने बाउसंर डाली। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

जिसका सामना करने से बचने के लिए अपना सर घुमा लिया और गेंद उनके हेलमेट से टकराई। गेंद इतनी जोर से टकराई जिसकी वजह से हेलमेट टूट गया। मिस्बाह के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अच्छी सुरक्षा वाला हेलमेट पहना हुआ था औऱ गेंद स्टेम गार्ड पर लगी और वह बच गया।  भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

इससे हेलमेट का स्टेम गार्ड निकलकर उड़ गया। इस जोरदार टक्कर के बाद पाक कप्तान सन्न रह गए। हालांकि वह चोटिल होने से बच गए। साल 2014 में सर पर बाउंसर लगने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हो गई था। जिसके बाद क्रिकेट हेलमेट में कई बदलाव किए और उनमें स्टेम गार्ड का इस्तेमाल किया जाने लगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें