Asia Cup 2025: हाथ ना मिलाने पर बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय टीम के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Updated: Mon, Sep 15 2025 14:06 IST
Image Source: Google

Handshake Controversy in Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया और अब सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में इस घटना को लेकर आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई है और पूरे घटनाक्रम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

भारत ने एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी रन बनाए और विजयी शॉट लगाने के बाद, वो और शिवम दुबे पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने नहीं जाकर, सीधा मैदान से बाहर चले गए। भारतीय टीम के हैंडशेक ना करने से पाकिस्तानी फैंस और उनके क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी बौखला गए।

रविवार देर रात जारी एक बयान में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सात विकेट से हार के बाद भारत के व्यवहार की निंदा की और इसे "खेल भावना के अनुरूप नहीं" बताया। पीसीबी के एक बयान में कहा गया, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के अनुरूप नहीं और खेल भावना के विपरीत माना गया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर आप ये सोच रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये घटना इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार हो गई और मामला शांत हो जाएगा तो शायद आप गलती कर रहे हैं क्योंकि ये घटनाक्रम फिर से सामने आ सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट समाप्त होने से पहले दोनों टीमों के दो बार और आमने-सामने होने की संभावना है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 में भी दोनों टीमें भिड़ती हुई दिख सकती है और अगर पाकिस्तान फाइनल में क्वालिफाई कर गया तो इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला देखने को मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें