PSL में मैच फिक्सिंग के आरोप में नासिर जमशेद पर लगा बैन
14 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को एंटी करप्शान कोड तोड़ने के मामले में दोषी करार देते हुए उन पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट खेलने पर बैन लगा दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन नजम सेठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। इस फैसले से पहले सेठी ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग में जिन खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान औऱ खालिद लतीफ पर हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को लीग से निलंबित कर के दुबई से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 14 फरवरी को
नासिर पर आऱोप लगा था कि उन्होंने शरजील औऱ खालिद को सट्टेबाज से मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नासिर मार्च 2015 के बाद से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं और वह उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के दोनों सीजन में किसी भी टीम में नहीं खरीदा।
इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के खिलाफ जांच जारी है लेकिन वह अभी पीएसएस खेल रहे हैं। वहीं शाहजेब और जुल्फिकार बाबर को जांच में क्लीन चिट दे दी गई है और अब उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।
VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला
नासिर जमशेद पाकिस्तान के लिए 48 वन डे. 18 टी-20 इंटरनेशनल औऱ 2 टेस्ट मैच खेले चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वन डे करियर का शुरूआत की थी। वह 2015 वर्ल्ड कर में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।