T20 World Cup 2021: पाकिस्तानी क्रिकटरों को मिला भारत का वीजा, फैंस के आने पर चर्चा जारी

Updated: Sat, Apr 17 2021 14:40 IST
Pakistan cricketers granted visa permission for T20 World Cup in India (Image Source: Google)

भारत में इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने का वीजा मिल गया है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने की अनुमती दे दी है।

एपेक्स काउंसिल के एक मेंबर ने इस मामले से जुड़ा एक बयान देते हुए कहा,"पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा वीजा का मामला सुलझ गया है। लेकिन फैंस स्टेडियम में आकर मैच देख सकते है या नहीं इस बात पर अभी मुहर नहीं लगी है। लेकिन हमने आईसीसी को यह वादा किया है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे को भी सुलझा देंगे।"

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले कई सालो से राजनीती तनाव की वजह से क्रिकेट नहीं हुआ है। आखिरी बार साल 2013 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी लेकिन उसके बाद दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इसके अलावा साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेलने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमती नहीं मिली है।

इससे पहले भारत के वीजा मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने आईसीसी से जवाब मांगा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें