WATCH: भारत की हार के बाद वैभव सूर्यवंशी को पाकिस्तानी फैंस ने किया बू, आंखे नीचे कर चलते गए सूर्यवंशी
भारत के युवा बल्लेबाज़ और टीनएज सनसनी वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद निराशाजनक अनुभव से गुजरना पड़ा। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह दबाव में दिखी और 348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह विफल रही। नतीजतन भारत को 191 रनों की भारी हार झेलनी पड़ी।
इस अहम मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके। पाकिस्तानी गेंदबाज़ अली रज़ा ने उन्हें 10 गेंदों में 26 रन पर पवेलियन भेज दिया। सूर्यवंशी के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह बिखर गया। लगातार विकेट गिरने के कारण टीम दबाव से बाहर नहीं निकल सकी और पूरी भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई।
मैच समाप्त होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, उसी दौरान वैभव सूर्यवंशी को पाकिस्तानी फैंस ने बू करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने क्रिकेट जगत में काफी चर्चा पैदा कर दी, खासकर इसलिए क्योंकि सूर्यवंशी अभी बेहद कम उम्र के खिलाड़ी हैं और पाकिस्तानी फैंस का इस तरह से एक युवा खिलाड़ी पर छींटाकशी करना इंडियन फैंस को पसंद नहीं आया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत सूर्यवंशी के लिए शानदार रही थी। उन्होंने भारत के पहले मैच में यूएई के खिलाफ मात्र 56 गेंदों में शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल थे। मलेशिया के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का परिचय दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा, जिसका असर टीम के नतीजों पर पड़ा। पूरे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में 261 रन बनाए, उनका औसत 52.20 और स्ट्राइक रेट 182.51 रहा। इस प्रदर्शन में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।