VIDEO: 'ये अमरीका से भी हार गए', पाकिस्तान की संसद में भी हुई बाबर आज़म की बेज्ज़ती

Updated: Sun, Jun 23 2024 16:33 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म लगातार ट्रोल हो रहे हैं और अब पाकिस्तानी संसद में भी पाकिस्तानी टीम की फजीहत हो गई है। जी हां, पाकिस्तान की संसद के एक सत्र में, संघीय मंत्री ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर उनकी फजीहत कर दी।

इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जोकि पाकिस्तान की संसद का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि एक संसदीय सत्र के दौरान, एक संघीय मंत्री पाकिस्तानी टीम की चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहता है कि बाबर आज़म को एक पार्टी आयोजित करनी चाहिए और दावा करना चाहिए कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।

इस वीडियो में ये मंत्री ये भी कहता है, 'सर ये क्रिकेट टीम को क्या हो गया है। ये अमरीका से भी हार गए, ये इंडिया से भी हार गए। बाबर आज़म को अपने एक सीनियर क्रिकेटर से सबक लेते हुए हारने के बाद एक जलसा रखें। उसमें ये बोल दे कि उनके खिलाफ साजिश हुई है, फिर तो बात ही खत्म हो जाएगी।' आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद शाहीन अफरीदी को टी-20 का कप्तान बनाया गया था लेकिन वो अपनी कप्तानी से बेअसर साबित हुए थे जिसके बाद बाबर को दोबारा से कप्तान बनाया गया लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली। हालांकि, फिलहाल ट्रोलिंग के बीच, बाबर अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि बाकी टीम पाकिस्तान लौट आई है। उनके शनिवार को वापस आने की उम्मीद है और उन्हें टूर्नामेंट से टीम के जल्दी बाहर होने पर एक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस रिपोर्ट की समीक्षा करेगा, जो कप्तान के रूप में बाबर के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें