PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20,वनजे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, हसन अली समेत कई खिलाड़ी बाहर

Updated: Thu, Dec 02 2021 20:06 IST
Pakistan name squads for T20 and ODI series against West Indies (Image Source: Google)

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हसन अली, इमाद वसीम, सरफराज अहमद और शोएब मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में यह चारों पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। मोहम्मद हसनैन की 15 सदस्यीय टी-20 टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा रहे फहीम अशरफ, हसन अली, सलमान अली आगा और सरफराज अहमद की जगह आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दिया गया है।

हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले अब्दुला शफीक को रिजर्व के तौर पर चुना गया है। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज की शुरूआत 13 दिसंबर से होगी, इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज 18 दिसंबर से शुरू होगी। सभी मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर , मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी उस्मान कादिर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें