पाकिस्तान की नई जर्सी है या तरबूज़? भारतीय फैंस बेतहाशा बना रहे हैं मज़ाक

Updated: Mon, Sep 19 2022 16:11 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान की नई जर्सी भी लीक हो गई है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस नई जर्सी की वजह से ही कप्तान बाबर आज़म और पीसीबी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नई जर्सी के साथ एक फोटो काफी वायरल हो रही है।

इस जर्सी का डिज़ाइन देखकर भारतीय फैंस ने पीसीबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस नई किट को लेकर पीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जर्सी कैसी दिखती है ये शायद सभी को पता चल चुका है। इस वायरल तस्वीर में बाबर आज़म को पाकिस्तान की नई किट में देखा जा सकता है और ये तस्वीर देखकर आपकी हंसी छूटना भी लाज़मी है। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

सोशल मीडिया पर कई फैंस अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर पीसीबी को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, एक फैन ने तो पाकिस्तान की नई जर्सी की तुलना तरबूज से भी कर दी है। आइए देखते हैं कि भारतीय फैंस किस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें