'उमरान मलिक जैसे बॉलर्स हमारे पाकिस्तान क्रिकेट के डोमेस्टिक में भरे पड़े हैं'

Updated: Sat, Feb 04 2023 15:24 IST
Umran Malik

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर ही भारतीय खिलाड़ियों पर कुछ ना कुछ बयान देते हुए सुना गया है। इस कड़ी में अब एक बार फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ सोहेल खान ने अपना नाम शामिल करा लिया है। सोहेल ने कई मौकों पर विराट कोहली पर तीखी टिप्पणी की है और इस बार उन्होंने उमरान मलिक को घेरा है। दरअसल, इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के डोमेस्टिक खिलाड़ियों से कर दी है।

सोहेल खान ने द नादिर अली पोडकास्ट में बातचीत करते हुए उमरान मलिक पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने उमरान के 1-2 मैच देखे हैं। वह तेज दौड़ता है और अन्य चीजों को भी जांचता रहता है। लेकिन अगर आप 150-155 kph से अधिक रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं, तो मैं अभी 12-15 खिलाड़ियों की गिनती कर सकता हूं, जो टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। यदि आप लाहौर कलंदर्स द्वारा आयोजित ट्रेल्स पर जाएं, तो आपको कई खिलाड़ी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 'बेटे जब आप अंडर-19 खेल रहे थे तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने विराट से ऐसा ही कहा'

उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा, 'उमरान जैसे बहुत से खिलाड़ी पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में भरे पड़े हैं। जब एक गेंदबाज हमारे डोमेस्टिक लेवल से आता है, तो वह एक भरोसेमंद गेंदबाज बन जाता है। शाहीन, नसीम शाह, हारिस रऊफ जैसे... ये ऐसे गेंदबाज हैं जो अपना काम जानते हैं। मैं आपको बहुत सारे नाम गिना सकता हूं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि उमरान मलिक पर लगातार बातें इसलिए हो रही है क्योंकि यह गन गेंदबाज़ वर्तमान में भारतीय टीम का सबसे तेज गेंदबाज़ हैं। उमरान से उम्मीद लगाई गई है कि वह भविष्य में शोएब अख्तर की सबसे तेज गति की गेंद 161.3kph की रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करेंगे। हालांकि सोहेल ने इस मुद्दे पर भी अपने विचार प्रक्ट करके यह कहा है कि उमरान ऐसा नहीं कर सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें