VIDEO: U19 एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने धुरंधर के वायरल सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Mon, Dec 22 2025 11:22 IST
Image Source: Google

2025 अंडर-19 एशिया कप फाइनल के बाद एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने क्रिकेट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दुबई में खेले गए इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया और जीत का जश्न बेहद अलग और जोशीले अंदाज़ में मनाया। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के मशहूर गाने “FA9LA” पर डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

ये फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर 2025 को दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम ने पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और बड़े अंतर से जीत दर्ज कर यूथ एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी खुलकर जश्न मनाते दिखाई दिए। संगीत की धुन पर खिलाड़ियों का बेफिक्र होकर नाचना फैंस को काफी पसंद आया और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया।

इस जश्न ने क्रिकेट फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पैदा कीं। वहीं, इस फाइनल में रोमांच की कोई कमी नहीं थी। भारत-पाकिस्तान अंडर-19 मुकाबला हमेशा की तरह तनाव और जुनून से भरा रहा। इसी दौरान युवा भारतीय गेंदबाज़ हेनिल पटेल ने भी एक ऐसा लम्हा दिया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। पाकिस्तान की पारी के अहम समय पर उन्होंने बल्लेबाज़ हमजा ज़हूर को आउट किया। ज़हूर ने गलत शॉट खेला और कैच आउट हो गए, जिससे भारत को एक जरूरी सफलता मिली।

Also Read: LIVE Cricket Score

विकेट लेने के बाद हेनिल पटेल का जोशीला जश्न और सेंड-ऑफ चर्चा का विषय बन गया। ये पल दिखाता है कि अंडर-19 स्तर पर भी खिलाड़ी कितनी गंभीरता और जुनून के साथ खेलते हैं। हालांकि, ऐसे रिएक्शन पर अक्सर बहस होती है, लेकिन ये साफ था कि ये किसी को उकसाने से ज्यादा दबाव भरे फाइनल में भावनाओं का स्वाभाविक इज़हार था।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें