पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, 21वीं सदी में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Updated: Mon, Jul 24 2023 21:55 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 48.4 ओवर में 166 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और शान मसूद (Shan Masood) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक यूनिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में 100 रन बनाए, जो 21वीं सदी में टेस्ट मैचों में पहली पारी में उनका सबसे तेज बनाये गए 100 रन है। टीम का स्कोर जब 13 रन था तभी इमाम उल हक (6) का विकेट खो दिया। इसके बावजूद अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद ने तेजी से बल्लेबाजी करना जारी रखा। दोनों बल्लेबाजों ने रन रेट छह से नीचे नहीं गिरने दिया। 

शफीक ने महज 49 गेंदों में अपना अर्धशतक जबकि शान मसूद ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शान और शफीक दोनों ने महज 103 गेंदों में अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी पहली शतकीय साझेदारी है। दूसरे टेस्ट का जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तब पाकिस्तान का स्कोर 28.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 145 रन था और वो श्रीलंका के स्कोर से मात्र 21 रन पीछे है। पहले दिन स्टंप्स के समय अब्दुल्ला शफीक 99 गेंदों में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं बाबर आज़म 8(21) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। मसूद 47 गेंद 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन 57(68) रन धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से निकले थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 60 गेंद में 4 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अबरार अहमद को मिले। वहीं 3 विकेट नसीम शाह और एक विकेट शाहीन अफरीदी को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें