6 साल पहले रोहित शर्मा ने आमिर को कहा था-'नॉर्मल बॉलर', अब पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बताया कि भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा उन्हें 'नॉर्मल बॉलर' कहे जाने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ। मोहम्मद आमिर ने कहा है कि उन्होंने रोहित शर्मा के इस कमेंट को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लिया और जब-जब वो रोहित शर्मा के सामने आए तब-तब उनका ध्यान केवल उन्हें आउट करने पर ही होता था।
कोलकाता में टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद आमिर से जुड़े सवाल पर बोलते हुए कहा था, 'पहले से ही उसके बारे में बात करना बंद करो। वह एकमात्र गेंदबाज नहीं है, पाकिस्तान के पास पांच और गेंदबाज हैं जो उनके लिए अच्छा कर रहे हैं। उन्हें इतना हाइप करना जरूरी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि एक मैच के बाद उसे बहुत ज्यादा हाइप देना सही है।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा था, 'वो अच्छा है लेकिन उसे इसे बार-बार साबित करने की जरूरत है। अब लोग उनकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं। वह सिर्फ एक नॉर्मल बॉलर है, उस दिन अगर वह अच्छा है, तो वह अच्छा है। ऐसा नहीं है कि वो पूरी टीम को ही खत्म कर देगा।'
ASports के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद आमिर ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता। हर किसी की अपनी राय होती है और यह असंभव है कि हर कोई मुझे विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में माने। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है और एक पेशेवर के रूप में हमें ऐसी चीजों को नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप के बाहर चाय-बन परोसते नजर आया 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई क्रिकेटर
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, 'आप हर किसी के फेवरेट नहीं हो सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वो वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है। मैंने हर बार अच्छी गेंदबाजी की और रोहित ने मेरा सामना करते हुए संघर्ष किया, फिर भी मैं उसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी कहूंगा।'