पाकिस्तानी अंपायरों को मलिक की गेंदबाजी की वैधता पर संदेह

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:09 IST

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 25 Oct 2014 18:25:16
कराची, 25 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक के गेंदबाजी एक्शन पर कराची डोल्फिंस के खिलाफ जेडटीबीएल की ओर से खेलते हुए अंपायरों ने उनकी वैधता पर संदेह जताया है।

कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मलिक की गेंदबाजी पर जांच की गई और अंपायरो ने उस पर चिंता जताई है। मैच अधिकारियों ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट नहीं की है लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मैच अधिकारियों ने मैच के बाद वीडियो पर मलिक के गेंदबाजी एक्शन को देखा।

राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मलिक ने प्रथम श्रेणी सत्र की शुरुआत से ही जेडटीबीएल टीम की ओर से काफी विकेट चटकाए हैं। मलिक इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी कराची की पारी के दौरान पांच विकेट चटकाए थे लेकिन उनकी कुछ गेंदें अंपायर और मैच रैफरी की जांच के घेरे में आ गई हैं।

मलिक पिछली बार पाकिस्तान की ओर से इस साल बांग्लादेश में विश्व टी20 प्रतियोगिता के दौरान खेले थे लेकिन उन्होंने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2010 में खेला था। उन्होंने अपना पिछला वनडे पिछले साल इग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान खेला था।



हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्रय/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें