इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट हराने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया अजीबोगरीब तरीका, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

Updated: Mon, Oct 21 2024 20:06 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट और पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच स्पिनरों की मदद से जीता था। इस वजह से पाकिस्तान तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस वजह से वो पंखों का इस्तेमाल भी कर रहा है। 

आपको बता दे कि मुल्तान में दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने कहर बरपाया और इंग्लैंड के सभी 20 विकेट अपने नाम किये। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने मैच में 11 विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 9 विकेट अपने खाते में जोड़े। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों की मदद से ही पाकिस्तान तीन साल से अधिक के अंतराल के बाद घरेलू धरती पर टेस्ट जीत हासिल कर पाया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान को उसके ही घर पर बांग्लादेश के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैचों को जीतने के लिए पाकिस्तान रावलपिंडी में स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने में लगा हुआ है। इसके लिए वो पिच पर आउटडोर हीटर, विशाल आकार के पंखे का उपयोग कर रहा है। ग्राउंडस्टाफ ने जितना संभव हो सके सतह को सुखाने के प्रयास में पिच के दोनों सिरों पर बड़े पंखे रखे थे। पिच में गर्मी जमा करने के लिए प्रत्येक छोर पर विंडब्रेक रखा गया था जो इसे अधिक सूखने में मदद करेगा। 

रावलपिंडी की पिच स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को मदद करती है। हालांकि मेजबान टीम ने दूसरा टेस्ट मैच स्पिन के दम पर जीता था ऐसे में वो स्पिन पिच बनाने में जुटे हुए है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद, मोहम्मद हुरैरा, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अली, हसीबुल्लाह खान, मीर हमजा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ऑली स्टोन, जॉर्डन कॉक्स, रेहान अहमद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें