पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के पहले T20I में बना गजब रिकॉर्ड, 9854 इंटरनेशनल मैच में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Fri, Apr 19 2024 14:34 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड  के बीच गुरुवार (18 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 इंटरनेशनल में बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ। 

बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 5 ओवर प्रति पारी की गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

 

न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन और टिम सेफर्ट की जोड़ी ओपनिंग करने उतरे औऱ पाकिस्तान का पहला ओवर डालने आए शाहीन अफरीदी। दूसरी ही गेंद पर अफरीदी ने रॉबिन्सन (0) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन, लेकिन इसके बाद बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद अंपायरों ने मैच समाप्त करने का फैसला किया। 0.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर था 2 रन पर 1 विकेट। लेकिन रॉबिन्सन के साथ-साथ सेफर्ट औऱ चैपमैन भी 0 (नॉटआउट) पर ही वापस पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की पारी में बने 2 रन लेग बाय के रूप में ही आए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अभी तक (18 अप्रैल) तीनो फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 9854 मैच खेले गए हैं। जिसमें बल्लेबाजी के लिए खिलाड़ी मैदान पर तो आए लेकिन कोई भी रन नहीं बना पाया। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें