पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में बना गजब रिकॉर्ड, 91 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Jan 26 2025 13:40 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs West Indies 2nd Test: पाकिस्तान औऱ वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (25 जनवरी) को एक खास रिकॉर्ड बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ने पहले बल्लेबाजी चुनी औऱ दूसरे सत्र में ऑलआउट हो गई और दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की पहली पारी भी सिमट गई। 

भारतीय उपमहाद्वीप के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे हैं। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत के बाद भी 41.1 ओवर में 163 रन बनाए। जिसमें गुडाकेश मोती ने 55 रन, जोमेल वारिकन ने नाबाद 36 रन और केमार रोच ने 25 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए पहली पारी में नौमान अली ने 6 विकेट, साजिद खान ने 2 विकेट, कासिफ अली और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट लिए। 

इसके जवाब में पाकिस्तान 47 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे वेस्टइंडीज को 9 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रन औऱ सऊद शकील ने 32 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने 4 विकेट, गुडाकेश मोती ने 3 विकेट और केमार रोच ने 2 विकेट लिए। 

टीमें:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, अमीर जांगू, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, जेडन सील्स।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, काशिफ अली, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें