पाकिस्तानी एक्ट्रेस बोली- 'वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भी हार जाना', फिर इंडियन फैंस ने दिखाई औकात

Updated: Wed, Sep 21 2022 13:32 IST
Image Source: Google

मंगलवार 20 सितंबर की रात क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक एक्शन से भरपूर रात थी क्योंकि एक साथ चार बड़ी टीमें आपस में भिड़ रही थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड भी टी-20 सीरीज का पहला मैच खेल रहे थे। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। एकतरफ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया तो दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया।

इस दौरान क्रिकेट एक्शन के अलावा, ट्विटर पर भी बहुत कुछ देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की हार के बाद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री ने हार्दिक पांड्या के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कह दिया कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भी हार जाना। जैसे ही भारतीय फैंस ने इस एक्ट्रेस का ये कमेंट देखा तो फैंस अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए और उन्होंने इस एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए आईना दिखाया।

हार्दिक ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हम सीखेंगे। हम सुधार करेंगे। हमेशा आपके समर्थन के लिए हमारे सभी प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।” इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने भारतीय टीम को ट्रोल करने के लिए उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा, "कृप् 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से अगला मैच भी हार जाना, आप इससे और भी ज्यादा सीखेंगे।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

शिनवारी का ये कमेंट भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर शिनवारी की जमकर क्लास लगा दी। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से शिनवारी की क्लास लगाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें