WATCH: पाकिस्तानी फैन का 'यू-टर्न', टीम की हालत देख बदली जर्सी, वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Feb 24 2025 17:49 IST
WATCH: पाकिस्तानी फैन का 'यू-टर्न', टीम की हालत देख बदली जर्सी, वीडियो हुआ वायरल
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। जैसे ही पाकिस्तान की टीम इंडिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई, एक फैन ने मौके की नज़ाकत समझते हुए अपनी पाकिस्तानी जर्सी उतारकर भारतीय टीम की जर्सी पहन ली! अब ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

मैच में भारत का जलवा, पाकिस्तान का बुरा हाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 241 रनों पर समेट दिया। फिर विराट कोहली ने जबरदस्त शतक ठोककर भारत को आसान जीत दिला दी। पाकिस्तान की टीम जैसे-जैसे मैच में पिछड़ रही थी, वैसे-वैसे उनके फैंस का भी भरोसा डगमगाने लगा। तभी कैमरे ने एक फैन को पकड़ लिया, जो अपनी पाकिस्तान वाली जर्सी उतारकर इंडिया की जर्सी पहन रहा था।

VIDEO:

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर संकट
इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। अगर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया, तो पाकिस्तान सीधे बाहर हो जाएगा। अब उनके पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा है – न्यूजीलैंड भारत और बांग्लादेश दोनों से हार जाए और पाकिस्तान बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दे। लेकिन खुद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान भी इस ‘भाग्य के भरोसे’ वाली स्थिति से खुश नहीं हैं। रिजवान ने कहा, "अगर जीत सकते हो तो खुद के दम पर जीतो, दूसरों के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या फायदा?"

इस वायरल वीडियो और पाकिस्तान की हालत पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। फैंस इस फैन की 'तेजी से बदलती वफादारी' पर जमकर मजे ले रहे हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें