'IPL में बाबर आज़म 15-20 करोड़ में बिकेगा', शोएब अख्तर ने फिर पकाए ख्याली पुलाव

Updated: Tue, Mar 29 2022 17:18 IST
Cricket Image for 'IPL में बाबर आज़म 15-20 करोड़ में बिकेगा', शोएब अख्तर ने फिर पकाए ख्याली पुलाव (Image Source: Google)

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 15वें सीज़न का आगाज़ हो चुका है और इस लीग के शुरू होते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का ख्याली पुलाव बनाना भी शुरू हो चुका है। जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएल ऑक्शन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं, तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगभग 15-20 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

आईपीएल का 15वां संस्करण 26 मार्च (शनिवार) को शुरू हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटरों के अलावा सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2008 के बाद से हिस्सा नहीं लिया है। आईपीएल के पहले सीज़न में पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ियों ने लीग में भाग लिया था।

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, “आईपीएल में एक दिन बाबर आजम और विराट कोहली को एक साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना बहुत अच्छा होगा। वो कितना रोमांचक पल होगा। ऐसे में अगर ये मौका आया तो नीलामी में बाबर 15-20 करोड़ रुपये में जाएगा और वो पाकिस्तान का सबसे महंगा खिलाड़ी हो सकता है।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि फिलहाल बाबर आज़म टी-20 और वनडे फॉर्मैट में नंबर वन बल्लेबाज़ हैं। अगर टी-20 में उनके आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 73 मैचों में 45.17 की औसत के साथ 2620 रन बनाए हैं। इसके साथ ही टी-20 फॉर्मैट में बाबर का स्ट्राइक रेट भी 130 के आसपास है। इस दौरान वो 25 अर्द्धशतक और एक शतक भी लगा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें