दलीप ट्रॉफी में पुजारा का अनोखा कमाल, इंडिया रेड की शुरुआत लड़खड़ाई

Updated: Mon, Sep 12 2016 00:32 IST

ग्रेटर नोएडा, 12 सितम्बर)| चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 256) के नायाब शतक और शेल्डन जैक्शन (134) के साथ निभाई गई 243 रनों की बेजोड़ साझेदारी की बदौलत गौतम गंभीर की टीम इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 693 रन के कुल स्कोर पर घोषित करने के बाद इंडिया रेड के 16 रनों पर दो विकेट भी चटका दिए। इंडिया रेड अभी भी पहली पारी के आधार पर 677 रनों से पीछे है और उसके आठ विकेट शेष हैं। OMG: युवराज सिंह ने कोहली पर निकाली भड़ास, कोहली को कहा महा कंजूस
 
शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिन-रात के इस मैच के दूसरे दिन इंडिया ब्लू के इस विशाल स्कोर के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी युवराज सिंह की इंडिया रेड के पहले दो विकेट पर पहली तीन गेंदों पर ही गिर गए। BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर की वापसी

पंकज सिंह ने दूसरी और तीसरी गेंद पर अभिनव मुकुंद और सुदीप चटर्जी को पवेलियन की राह दिखा दी। दोनों बल्लेबाज खाता खोले बगैर लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक शिखर धवन 14 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान युवराज अभी खाता नहीं खोल सके हैं। पुजारा ने तोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, गवास्कर सहित राहुल द्रविड़ की बराबरी

इससे पहले रेड ने दिन की बेहतरीन शुरुआत की और तीन विकेट पर 362 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ब्लू के दिनेश कार्तिक (55) को दिन की पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी। झटका: धोनी की फिल्म को लेकर खड़ा हुआ विवाद, क्रिकेट फैन्स हो सकते हैं इस खबर से दुखी

हालांकि पहले दिन शतक बनाकर नाबाद रहे पुजारा ने इसके बाद सौराष्ट्र की अपनी टीम के साथी खिलाड़ी जैक्शन के साथ नायाब साझेदारी निभाई और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दसवीं बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया और विजय हजारे, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। पुजारा से आगे अब सिर्फ 11 बार दोहरा शतक लगाने वाले विजय मर्चेट हैं। सचिन के बाद इस दिग्गज के सामने भी झुके कोहली- जरुर जानें

टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाने वाले जैक्शन ने 204 गेंदों का सामना किया और 15 चौके तथा दो छक्के भी लगाए। वह 605 के कुल योग पर अमित मिश्रा को उनकी ही गेंद पर कैच थमा पवेलियन लौटे। खुलासा: रोहित की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस दिग्गज को किया जाएगा टीम में शामिल

पुजारा ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (48) के साथ तेजी से 88 रन जोड़े। जडेजा के आउट होते ही कप्तान गंभीर ने पारी घोषित कर दी। गंभीर ने भी टीम के लिए 94 रनों की अहम पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (57) ने गंभीर के साथ टीम को सधी शुरुआत दिलाई।  PICS: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बेहद खूबसूरत वाइफ दीपिका पल्लीकल से

कप्तान युवराज ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी भी गेंदबाज ने उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं दिलाई। मिश्रा ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। सर्वाधिक 44 ओवर गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव सबसे महंगे भी साबित हुए। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें