IND vs WI: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, तोड़ा गुरु महेंद्र सिंह धोनी का ये खास रिकॉर्ड
2 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्च मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टेस्ट मैचों में धोनी को पछाड़कर पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे तेज 50 शिकार पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अपना 11वां टेस्ट मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने तीसरे दिन के खेल के दौरान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में इशांत शर्मा की गेंद पर क्रैग ब्रैथवेट का कैच पकड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
जबकि दिग्गज खिलाड़ी धोनी ने बतौर विकेटकीपर 15 टेस्ट मैच में 50 खिलाड़ियों को आउट किया था।
21 साल के पंत ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 11 कैच पकड़े थे और एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पूरी सीरीज में पंत ने कुल 20 कैच पकड़े थे,जो एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा पकड़ी गई सबसे ज्यादा कैच हैं।