दूसरे टेस्ट मैच में शामिल होते ही पार्थिव पटेल ने कर दिखाया सबसे बड़ा कमाल, सभी से निकले आगे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
पार्थिव पटेल ()

13 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने अबतक 46 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही पार्थिव पटेल ने रचा इतिहास

लगभग एक साल के बाद पार्थिव पटेल टीम में वापसी कर रहे हैं। पार्थिव पटेल ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

दूसरे टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल के टीम में शामिल होते ही उन्होंने एक कारनामा कर दिखाया है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी पार्थिव पटेल बन गए हैं।

पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टेस्ट डेब्यू किया था। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने 2004 में, हाशिम अमला ने भी 2004 में डेब्यू किया था। इसके अलावा मोर्नी मॉर्कल ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम में मुरली विजय ने 2008 में तो वहीं इशांत शर्मा ने 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था। ऐसे में पार्थिव पटेल इस टेस्ट मैच में सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें