26 नंवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इंग्लैंड की टीम लंच तक अपने 4 विकेट खो चुकी है। भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 1 विकेट तो वहीं अश्विन समेत उमेश यादव, जयंत यादव ने 1- 1 विकेट आपस में बांटे। युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
आज पहले सत्र अपना दूसरा ही मैच खेल रहे जयंत यादव ने इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज जो रूट को अपनी शानदार गेंद से एलबीडब्लू आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
जयंत यादव की गेंद को जो रूट बिल्कुल समझ नहीं पाए। जो रूट ने जयंत की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन जयंत ने अपनी अक्ल का इस्तमाल कर जो रूट को गच्चा दे दिया।
यह खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंच गई है। लाइव स्कोर
Lbw pic.twitter.com/o6utRbX91B
— Mahendra Singh Dhoni (@cricketworms) November 26, 2016