IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, वनडे सीरीज से पहले ही बदल गया टीम का कप्तान
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार गन गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस ने वनडे सीरीज के लिए भारत वापस ना आने का फैसला किया है। हाल ही में पैट कमिंस की माता का निधन हुआ था जिस वजह से वह टेस्ट सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।
स्टीव स्मिथ करेंगे टीम की अगुवाई: पैट कमिंस के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई एक बार फिर स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद पैट कमिंस अपने घर लौट गए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में तीसरा टेस्ट जीता था और फिर चौथा टेस्ट ड्रॉ करवाया। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर सभी को काफी प्रभावित किया है ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को वनडे सीरीज में अच्छी टक्कर दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म: मेहमान टीम को वनडे सीरीज से पहले दो बड़े झटके लग चुके हैं। पैट कमिंस से पहले टीम के गन गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन भी चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक थोड़ा कमजोर नज़र आ रहा है। टीम के पास सिर्फ सीन एबॉट, नाथन एलिस और मिचेल स्टार्क के रूप में तीन तेज गेंदबाज़ मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वाड: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा।
भारतीय वनडे स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।